इंदौर. शनि जयंती के मौके पर शहरभर के शनि मंदिर में आयोजन शुरू हो गए हैं। तीन दिनों तक शनि मंदिरों में विभिन्न आयोजन और अनुष्ठान होंगे। बाल शनि मंदिर में पंडित ओम पौराणिक के निर्देशन में सुबह विशेष श्रृंगार और अनुष्ठान हुआ। वहीं ऊषा नगर स्थित गजासीन शनि मंदिर परिसर में 2 से 3 जून तक होंगे। महामंडलेश्वर दादू महाराज के सान्निध्य में ये आयोजन होंगे। आयोजन में दो दिन तक 5 कुंडीय यज्ञ में विश्व कल्याण के निमित्त आहूतियां समर्पित की जाएगी।