एसआई और सिपाही पर रेत माफिया का हमला

2019-05-31 298

करैरा/शिवपुरी. करैरा क्षेत्र में अवैध रेत खनन में कार्रवाई न करने पर पुलिस खुद रेत माफिया के लोगों का शिकार हो गई है। गुरुवार की रात करीब 11 बजे रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने गई सुनारी चौकी पुलिस पर रेत माफिया के लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें सुनारी चौकी प्रभारी और आरक्षक घायल हो गए।  

Videos similaires