A Female Co-Host to join Salman Khan in Big Boss 13, सलमान खान के साथ दिखेगी फीमेल होस्ट

2019-05-31 14

मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस अपने 13वें सीजन के साथ आ रहा है, जिसे पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। लेकिन खबरों की मानें तो इस बार कोई फीमेल स्टार सलमान खान के साथ शो को होस्ट कर सकती हैं।