राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख मुस्लिम चेहरों में से एक मुख्तार अब्बास नकवी ने नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार में भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ले ली है. मुख्तार अब्बास नकवी का जन्म 15 अक्टूबर 1957 को इलाहाबाद में हुआ. वह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और पिछली सरकार में भी अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री थे.