महाराष्ट्र के मुंबई और आस-पास के समुद्री इलाकों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद अलर्ट जारी किया गया है. एजेसियों की ओर से कहा गया है कि श्रीलंका से समुद्री रास्ते के सहारे आईएसआईएस के आतंकी महाराष्ट्र में घुस सकते हैं. ऐसे में महाराष्ट्र की सभी समुद्री सीमाओं पर चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है.