Nirmala Sitharaman, the first full-time Woman Finance Minister of India, Narendra Modi Cabinet 2019

2019-05-31 35

नई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उन महिला नेताओं में से एक हैं जो बेहद कम समय में राजनीति के शिखर तक पहुंची हैं. देश की पहली महिला रक्षा मंत्री होने का गौरव उनके नाम है और अब देश की पहली महिला वित्त मंत्री बन गई हैं. हालांकि उनसे पहले तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पीएम पद के साथ-साथ वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन यह जिम्मेदारी उन्होने पीएम के रूप में ली थी। अभी तक किसी भी महिला को वित्तमंत्री के रूप में स्वंत्रत रूप से पद नहीं मिला था. इस वजह से निर्मला सीतारमण पहली महिला वित्तमंत्री बनी गई हैं. इसके अलावा महिला रक्षा मंत्री के रूप में लड़ाकू विमान सुखोई में उड़ान भरने का रिकार्ड भी उन्हीं के नाम है। उन्होंने सेल्स गर्ल से वित्त मंत्री तक के सफर कई रिकार्ड बनाये हैं।