लाइफस्टाइल डेस्क. धूम्रपान करने वाले और स्वस्थ इंसान के फेफड़े में क्या फर्क है। इसे वैज्ञानिकों ने एक वीडियो में दिखाया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, तम्बाकू सबसे पहले फेफड़ों को जकड़ता है फिर दूसरे अंगों को प्रभावित करता है। तम्बाकू जलने पर शरीर में टार बनता है जो खतरनाक रसायनों का समूह है। धूम्रपान के धुएं से टार फेफड़ों तक पहुंचता है। ये रसायन फेफड़े के अलावा दूसरों अंगों में कैंसर की वजह बनते हैं। टार ही फेफड़ों को डैमेज करता है जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है। वीडियो में देखिए स्वस्थ और बीमार फेफड़े का फर्क....