मोदी सरकार में विदेश मंत्री रह चुकीं सुषमा स्वराज को मोदी कैबिनेट 2.0 में भी जगह मिलना तय माना जा रहा था. लेकिन शपथ ग्रहण समारोह से कुछ समय पहले खबर आने लगी कि वो मंत्री नहीं बन रही हैं. सुषमा स्वराज का मंत्रिमंडल में शामिल न होना भी बड़ी खबर है. इससे पहले वह स्वास्थ्य कारणों से चुनाव न लड़ने का फैसला कर चुकी थीं. सुषमा स्वराज 6 बार सांसद, 3 बार विधायक और 2009-2014 तक राज्यसभा में नेता विपक्ष रह चुकी हैं. वह केंद्रीय मंत्री और दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं. उन्होंने आपातकाल के विरोध में सक्रिय प्रचार किया था. जुलाई 1977 में उन्हें चौधरी देवीलाल की हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था.