BJP के कुशल रणनीतिकार नरेंद्र सिंह तोमर बने टीम मोदी का हिस्सा

2019-05-30 271

2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद केंद्र में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए की सरकार बन रही है. मोदी कैबिनेट में जिन मंत्रियों को शामिल किया गया है, उनमें एक नाम नरेंद्र सिंह तोमर का भी है. मोदी सरकार की कैबिनेट का हिस्सा बने नरेंद्र सिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ हैं. मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र से आने वाले नरेंद्र सिंह तोमर मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल और स्वच्छता मंत्री रहे हैं. मोदी ने एक बार फिर इन पर भरोसा किया है. नरेंद्र सिंह तोमर को एक कुशल रणनीतिकार, प्रशासक और संगठनात्मक गुणों वाला नेता माना जाता है.

Videos similaires