12 साल के बच्चे ने जान दांव पर लगाकर बचाई 6 बच्चों की जिंदगी, लेकिन इस बात का रह गया मलाल

2019-05-30 1,081

12 year old boy save six children life in agra

12 साल के बच्चे ने जान दांव पर लगाकर बचाई 6 बच्चों की जिंदगी, लेकिन इस बात का रह गया मलाल
आगरा। यमुना में नहाते-नहाते कुछ बच्चे नदी के बीचों-बीच पहुंच गए। गहरे पानी की वजह से सभी डूबने लगे। शोर सुनकर नदी के उस पार खड़े 12 साल के टिंकू ने पानी में छलांग लगा दी। अपनी जान पर खेलते हुए टिंकू ने एक-एक कर बच्चों को बाहर निकाल लिया, लेकिन एक बच्ची का कुछ पता नहीं चला।

Videos similaires