Podcast: टीम मोदी की लिस्ट तैयार और अब बस शपथ लेने का है इंतज़ार

2019-05-30 149

केंद्र की मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल के लिए आज शपथ ले रही है. इस शपथ-ग्रहण में जहां मेहमानों की मौजूदगी इसकी भव्यता का परिचय दे रही है तो वहीं नए चेहरों को भी लेकर तमाम कयास चल रहे हैं. आइए सुनते हैं पॉडकास्ट और जानते हैं कि नई सरकार के गठन में किन चेहरों पर ज्यादा ज़ोर हो सकता है.

Videos similaires