dalit brother beaten by goons in agra
आगरा। यूपी के आगरा में दो दलित भाईयों को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के बघेल समाज के लोगों ने शराब के नशे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसका विरोध करने पर उन्होंने दो भाईयों की जमकर पिटाई कर दी।
मामला आगरा के थाना बरहन क्षेत्र नगला गड़रिया का है। घायल के अनुसार, थाना बरहन के नगला गड़रिया में देर शाम रूपा पुत्र महाराज सिंह शराब के नशे में गाली—गलौज करते हुए चंद्रपाल जाटव के घर के सामने से निकल रहा था। चंद्रपाल ने उसका विरोध किया तो उसने जातिसूचक शब्द कहे और कहा कि वह ऐसे ही गाली देगा। चंद्रपाल ने दोबारा विरोध किया तो दबंग ने अपने बघेल समाज के लोगों को बुला लिया और दोनों भाइयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हैं।