सस्पेंस से भरपूर तापसी की फिल्म गेमओवर

2019-05-30 1,855

बॉलीवुड डेस्क. तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करीब 2.50 मिनट के इस ट्रेलर में तापसी को डरते,चीखते-चिल्लाते दिखाया है।फिल्म सस्पेंस से भरपूर दिखाई दे रही है जिसमें तापसी निक्टोफोबिया(अंधेरे से लगने वाले डर) से पीड़ित बताई गई हैं। अंधेरा होते ही उनके साथ गड़बड़ होना शुरू हो जाती है। यह फिल्म 14 जून को हिन्दी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।फिल्म का निर्देशन अश्विन सरवनन कर रहे हैं।

Videos similaires