युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा

2019-05-30 223

मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के दक्षिणी भवानीपुर स्थित पकड़ी बाजार में इसी गांव के युवक प्रमोद सहनी को बदमाशों ने आम के पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को इसकी जानकारी मिली। उधर, पीड़ित प्रमोद सहनी ने पुलिस को सूचना दी। मंगलवार देर रात को पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित से पूछताछ की। तत्पश्चात गांव के ही आरोपी राम विनय सहनी और अर्जुन सहनी को गिरफ्तार कर लिया।