जीतने के बाद 'उधार' की शेंपेन से टीम इंडिया ने मनाया था जश्न

2019-05-30 2,513

25 June 1983  इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में टीम इंडिया ने इतिहास रचा था। कपिल देव की अगुवानी में वेस्ट इंडीज को हराकर भारत ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी कर मात्र  183 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। जवाब में वेस्ट इंडीज टीम 140 रनों पर ही आल आउट हो गई। टीम इंडिया ने 43 रनों से फाइनल जीतकर देश को पहला वर्ल्डकप दिलाया था। जब भारत की इंनिंग खत्म हुई थी, तो कम स्कोर देखकर वेस्ट इंडीज टीम ने ये मान लिया था वे जीत जाएंगे इसलिए मैच के बाद जश्न मनाने के लिए शैंपेन मंगवाकर रख ली थीं। जीत के बाद जब कपिल ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो देखा, वेस्ट इंडीज टीम उदास बैठी है और उनके पास शैंपेन की बोतलें रखी हुई हैं।  ऐसे में कपिल ने उदास बैठी टीम वेस्ट इंडीज से  



पूछा "क्या मैं आपके कमरे से शैम्पेन की कुछ बोतलें ले जा सकता हूं? "। इस पर कप्तान क्लाइव लॉयड ने सिर्फ इशारा किया और जाकर कोने में बैठ गए। फिर क्या था कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथ ने बोतलें उठाईं और टीम इंडिया ने पूरी रात जश्न मनाया। 

Videos similaires