जिस बेटी का किया अंतिम संस्कार वही लौट आई जिंदा, हत्या के झूठे इल्जाम में टूटी बहन की सगाई

2019-05-30 1

missing daughter found after two months, family shocked whom they buried

अमेठी। यूपी के अमेठी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दो महीने पहले घर से लापता किशोरी के परिजनों ने काफी तलाश के बाद एक लावारिस लाश की शिनाख्त की और अपनी बेटी समझकर उसका अंतिम संस्कार कर डाला, अब वही लड़की जिंदा वापस लौट आई है। इस सब में किसी का कुछ बिगड़ा हो या न बिगड़ा हो लेकिन बेटी के गायब होने के बाद लड़की के पिता ने जिस सगे भाई के परिवार को नामजद किया उस भाई के परिवार पर विपत्तियां जरूर आ गईं। पुलिस कार्रवाई में फंसाए गए भाई की बेटी की शादी टूट गई है।

Videos similaires