कहानी अमेजन को खड़ा करने वाली मैकेंजी बेजोस की

2019-05-29 790

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की एक्स वाइफ मैकेंजी ने अपनी आधी दौलत दान यानी 1.29 लाख करोड़ रुपए करने का ऐलान किया है..ये दौलत उन्हें अपने हसबैंड से इस साल तलाक की ऐवज में मिली थी..तलाक के बाद उन्हें 36.9 बिलियन डॉलर यानी 2.58 लाख करोड़ रुपए मिले थे... जिसके बाद मैकेंजी दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बन गई...अमेजन और जेफ बेजोस की सफलता की कहानी बिना मैकेंजी के संभव ही नहीं है..हम ये भी कह सकते हैं कि मैकेंजी ही थीं, जिसकी वजह से जेफ बेजोस, अमेजन को इस मुकाम पर लेकर आए..इसलिए आज की कहानी मैकेंजी बेजोस की...

Videos similaires