बच्चे का नाम; नरेंद्र मोदी की जगह मोहम्मद अल्ताफ मोदी रखा

2019-05-29 109

गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन मुस्लिम परिवार में जन्म लेने वाले बच्चे का नामकरण अब मोहम्मद अल्ताफ आलम मोदी कर दिया गया। जन्म की तारीख को लेकर भी नया विवाद शुरू हो गया। मां ने दावा किया है कि उसे समाज का डर दिखाया गया। रिश्तेदारों ने हकीका और खतना न होने का डर दिखाया। सामाजिक बहिष्कार की भी बात कही गई। इसलिए उसने नरेंद्र मोदी के बदले मोहम्मद अल्ताफ आलम मोदी नया नाम दे दिया।  

Videos similaires