राम मंदिर को लेकर फिर बढ़ी सरगर्मी, अयोध्या में लगेगा संतों का जमावड़ा

2019-05-29 453

ram janmabhoomi nyas meeting held on 3rd june to discuss about ram mandir

राम मंदिर को लेकर फिर बढ़ी सरगर्मी, अयोध्या में लगेगा संतों का जमावड़ा
अयोध्या। देश की सियासत में राम को लेकर एक बार फिर सरगर्मी बढ़ गई है। राम मंदिर निर्माण को लेकर धर्मनगरी अयोध्या में एक बार फिर संतों का जमावड़ा होगा। 3 जून को राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें बजरंग दल, विहिप और राम मंदिर से जुड़े साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है।

Videos similaires