PM आवास योजना: तीन साल में 1.80 करोड़ मकान, देखें VIDEO

2019-05-29 150

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अहम योजनाओं को लागू करने का पूरा प्लैन बना लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार केंद्र का सबसे ज़्यादा ज़ोर प्रधानमंत्री आवास योजना पर है जिसके लिए मोदी सरकार ने अगले तीन साल में ग्रामीण इलाक़ों में एक करोड़ 80 लाख नए मकान बनाने का लक्ष्य तय किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले इन मकानों में सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन और उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी दिए जाएंगे. साथ ही हर मकान के साथ शौचालय बनवाना भी ज़रूरी होगा. इसके अलावा जिन इलाक़ों में संभव होगा वहाँ लोगों को पीने के पानी की सप्लाई भी दी जाएगी.

Free Traffic Exchange