गोरखपुर. लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मंगलवार की शाम पहली बार मंगलवार की शाम गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांच विधानसभाओं के पांच-पांच बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। नवनिर्वाचित सांसद रवि किशन शुक्ला भी थे। इस दौरान जब कैंपियरगंज से भाजपा विधायक और बसपा सरकार में वनमंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह को संबोधन का मौका मिला तो उन्होंने अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीर बहादुर सिंह के कार्यकाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि, 1986 के बाद से यहां का विकास रुका हुआ है। युवाओं को रोजगार नहीं मिला है। इसके बाद जैसे ही सीएम योगी उद्बोधन के लिए आए, उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने विधायक को बुद्धिहीन बताते हुए उन्हें आइना दिखाने की कोशिश भी की।