बिहार में राष्ट्रीय जनता दल में मचे घमासान के बीच तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी यादव के समर्थन में ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में तेजप्रताप ने कहा है कि जिसे भी तेजस्वी के नेतृत्व पर शक है, वो आरजेडी छोड़कर जा सकता है. दरअसल लोकसभा चुनाव में आरजेडी की बुरी हार होने के बाद पार्टी के भीतर से ही तेजस्वी के इस्तीफे की मांग उठने लगी थी. लेकिन भाई को मुश्किलों में फंसता देख अब तेज प्रताप खुले तौर पर तेजस्वी के समर्थन में उतर आए हैं.