एमपी अजब है और सबसे गजब है, इसे अजब गजब केवल प्रकृति ही नहीं बल्कि इस सूबे के ऐसे लोग बनाते हैं जो मानवीय क्षमताओं के आगे जाकर अजीबो-गरीब काम कर जाते हैं, ऐसा ही एक शख्स है बैतूल के घाट अमरावती गांव का युवक बबलू, जिसे सुबह के नाश्ते में कांच खाने की अजीब सी लत है. पिछले 15 साल से बबलू रोज़ाना एक बोतल तोड़कर उसके पूरे कांच के टुकड़े पापड़ की तरह चबा-चबा कर खा जाता है. वहीं ज़हरीले सांपों से खुद को कटवाना उसका शगल है. हैरत की बात ये है कि ऐसे जोखिमों से उसे आज तक कुछ भी नहीं हुआ जिससे ना केवल आम लोग बल्कि डॉक्टर भी हैरान हैं.