लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की ज़िद पर अड़े हुए हैं. उन्होंने पार्टी आलाकमान से साफ कह दिया है कि उनका रिप्लेसमेंट तलाश लिया जाए. मंगलवार को भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, नेता रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि राहुल गांधी से कहा गया है कि अभी पार्टी को नए विकल्प नहीं मिल रहे हैं. इसलिए राहुल अभी इस्तीफा न दें.