देखें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में निकला कोबरा फिर क्या हुआ

2019-05-28 372

पीबीएम अस्पताल में उस समय अफरा- तफरी का माहौल हो गया जब अस्पताल परिसर में एक कोबरा अपना फन फैलाकर बैठा दिखाई दिया. डॉक्टर के रूम में कोबरा देखकर नर्स और डॉक्टर तुरंत भागे. मरीजों को जब सांप होने का पता चला तो अफरा- तफरी का माहौल हो गया. काफी देर तक अस्पताल में लोग डर के साए में इधर- उधर जगह तलाशते रहे. फिर स्नेक स्पेशलिस्ट इकबाल को मौके पर बुलाया गया, जिसने सांप को काबू में कर लिया. पीबीएम में गंदगी होना सांप के आने का कारण बताया जा रहा है. सांप को इकबाल ने अपने कब्जे में लिया उसके बाद डॉक्टर, मरीज और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली.

Videos similaires