12 year old girl gets out of sight every day with 20 grams pointed edges
राजस्थान के जैसलमेर जिले की भीखोड़ाई पंचायत के राजस्व गांव गोरालिया में रहने वाली 12 साल की बच्ची रोशनी को अजीबो-गरीब बीमारी है। रोशनी की बायीं आंख से लगातार एक माह से सख्त तिनके निकल रहे हैं। आंख से अब तक करीब एक किलो तिनके निकल चुके हैं,जिसके चलते रोशनी को मामूली दर्द से भी गुजरना पड़ रहा है। लेकिन कोई भी कुछ नहीं कर पा रहा है। इससे परेशान माता-पिता अंधविश्वास के चलते मौलवी के पास लेकर गए टोने टोटके के बावजूद लगातार तिनके निकलते जा रहे हैं।