'अगर कोई तोड़े ट्रैफिक रूल्स, फोटो क्लिक कर इन नंबरों पर भेजें'

2019-05-27 2,958

पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ यातायात को लेकर पर्यटकों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है. कुल्लू पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए आम जनता को भी अपने साथ इस मुहिम में जोड़ लिया है. पुलिस ने ओवरटेकिंग करने वालों को सबक सिखाने के लिए इस बार फोटो से भी चलान करने शुरू कर दिया है. कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया, पुलिस ने आम जनता के लिए दो नंबर 8219681600 और 8219681615 जारी किए, जिसमें जब भी कोई व्यक्ति ओवरटेक करे या गलत साइड से गाड़ी ड्राइव करे तब कोई भी ऐसे व्यक्ति और वाहन की फोटो क्लिक करके जगह का नाम और गाड़ी का नंबर पुलिस को इन नंबरों पर भेज सकती है.

Videos similaires