यूपी के हमीरपुर जिले में एक पत्नी का अपने पति को कोर्ट परिसर में चप्पलों से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील परिसर का बताया जा रहा है जहां एक शिक्षक चोरी छिपे अपनी तीसरी शादी करने पहुंचा था. इस बात की जानकारी उसकी दूसरी पत्नी को लग गई और वो कोर्ट जा पहुंची. कोर्ट पहुंचते ही पत्नी ने पति पर शादी न करने दबाव बनाया लेकिन जब पति नहीं माना तो पत्नी ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो वहां उपस्थित वकीलों ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.