बिहार के आरा में एक बेकाबू कार चाय की दुकान में घुस गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहा है. इस दुर्घटना में चाय पी रहे 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि घायलों में से एक की मौत हो गई है. कार चला रहे युवक और उसके एक साथी को लोगों ने पकड़कर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरा-पटना NH को भी मुआवजे के लिए जाम कर दिया.