family beaten by hooligans for supporting BJP
प्रयागराज। प्रयागराज जिले के एक गांव में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। मतदान के दिन भाजपा के पक्ष में वोट करने और प्रचार करने पर हुई बहस का बदला लेने के लिए दर्जनों की संख्या में लोगों ने भाजपा समर्थक के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से लैस सरहंग भाजपा समर्थक के घर में घुस गए और पिता उसके दोनों बेटे एवं महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट की गई। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद सभी की जान बचाई जा सकी। वहीं इस मामले में तहरीर देने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सोरांव ने बताया की तहरीर मिली है। चुनावी रंजिश का मामला सामने आया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।