राजस्थान में अलवर, चूरू व सी कर के बाद अब जैसलमेर शर्मसार

2019-05-27 9

Jaisalmer Two youth Beaten Video Goes Viral on Social media

जैसलमेर से पहले सीकर में ऐसी घटना

राजस्थान में सप्ताहभर में यह दूसरी घटना है। जैसलमेर से पहले सीकर में ऐसी वारदात हो चुकी है। सीकर कोतवाली थानाधिकारी श्रीचंद ने बताया कि 17 मई की रात 10:30 बजे सीकर के धोद थाना इलाके के भुंवाला गांव में शादी समारोह में जाकर वापस घर लौट रहे दो युवकों का बोलोरो कैंपर में सवार होकर आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाश दोनों युवकों को अपहरण के बाद दुगोली गांव में सुनसान जगह तलाई में ले गए तथा वहां पर लेजाकर मारपीट की और रुपये लूट लिए। दोनों युवकों के साथ मारपीट कर कपड़े उतरवा दिए। गुप्त अंगों सहित पूरे शरीर पर जमकर मारपीट की तथा कपड़े उतार कर नग्न अवस्था का वीडियो भी बनाया। गुप्तागों में आग लगाने की बात भी सामने आई है। घटना की जानकारी किसी को देने तथा किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली।


चूरू का बीदासर भी हो चुका है शर्मसार

जैसलमेर और सीकर से पहले चूरू के बीदासर में ऐसा मामला सामने आया था कि जिसने इंसानियत शर्मसार होती दिखी। हुआ यू था कि 12 मई को बीदासर के वार्ड 5 की एक महिला घर से नग्न अवस्था में ही पुलिस थाना पहुंच गई। 28 वर्षीय विवाहिता का आरोप था कि उसके सास, ससुर व देवर आदि दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। इसलिए वह घर से तीन किलोमीटर दूर पुलिस थाने तक नग्न अवस्था में ही शिकायत करने चली आई। सड़क पर लोग उसके वीडियो बनाते रहे, मगर किसी शरीर ढकने की कोशिश नहीं की। बाद में पुलिस थाने के पास उसका शरीर एक बेडशीट से ढका और उसे मंदिर परिसर में बैठाया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

Videos similaires