राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में शनिवार रात एक होमगार्ड का जवान पैसे की उगाई के लिए होटल पर फूड इंस्पेक्टर बन कर घुस गया. शराब के नशे में होमगार्ड नरसी कुमार ने ना केवल होटल संचालक को धमकाया, बल्कि कार्रवाई करने की भी बात कही, लेकिन जब होटल संचालक को उस पर शक हुआ तो यह फर्जी फूड इंस्पेक्टर बाइक लेकर जाने लगा. इस पर स्थानीय लोगों ने इस फूड इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कर जवाहर सर्किल थाना पुलिस को मौके पर बुलाया. बता दें कि बाइक पर पुलिस लिखा कर शहर में घूम रहे इस होमगार्ड जवान को जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार किया. नरसी कुमार इलाके में इसी तरह से लोगों को धमका कर उगाई का काम किया करता है.