Jio सिम यूज़र्स को 600 से ज़्यादा मुफ्त TV चैनल के साथ मिलती है ये खास सर्विस

2019-05-26 1

जियो ग्राहकों के लिए मुफ्त सर्विसेज़ की भरमार है. फ्री में फिल्में, गानों के अलावा ग्राहक JioTV के ज़रिए मुफ्त में लाइव चैनल में देख सकते हैं. Reliance Jio का JioTV अभी बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले OTT ऐप में से एक है क्योंकि यह एक ऐसा ऐप है, जहां आपको पूरे 626 लाइव टीवी चैनल बिल्कुल मुफ्त में मिलता है. हाल ही में JioTV एप्लिकेशन को अपग्रेड किया है, जिसमें यूज़र्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर(PIP) मोड फीचर मिलता है.

Videos similaires