इंदौर. लसूड़िया थाना क्षेत्र के नई लोह मंडी में लिस्टेड बदमाश ओम प्रकाश उर्फ बबलू की अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए, वहीं बबलू करीब आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 उसे लेकर एमवाय अस्पताल रवाना हुई, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में मामला रंजिश का सामने आ रहा है। मृतक पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे।