नई दिल्ली. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोरा अपने दो सहयोगियों के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उन्होंने नवनिर्वाचित सांसदों की सूची राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी। यह नियम है कि चुनाव के बाद चुने गए सभी सांसदों की सूची मुख्य निर्वाचन आयुक्त देश के राष्ट्रपति को सौंपते हैं। इसी प्रक्रिया के बाद राष्ट्रपति सरकार बनाने के लिए सबसे बड़े दल के नेता को आमंत्रित करते हैं।