pakistani sent message to shamli boy on whatsapp
पाकिस्तानी ने Whatsapp पर भेजा मैसेज,' शामली में आतंकी कैंप लगाना चाहते हैं, मदद करोगे'?
शामली। पाकिस्तान से आए एक व्हाट्सएप मैसेज ने शामली पुलिस के होश फाख्ता कर दिए। जिसमें लिखा गया है कि वह शामली में एक टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन कैम्प खोलना चाहते हैं। पाकिस्तान की तरफ से आया यह मैसेज शामली में एक युवक को उसके व्हाट्सएप नंबर पर मिला है। व्हाट्सएप नंबर पर मिले इस मैसेज के बाद से शामली पुलिस की नींद उड़ी हुई है।