राहुल की लीडरशिप पर सवाल नहीं उठा- अंबिका सोनी

2019-05-25 3,158

दिल्ली. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शनिवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई। बैठक के दौरान रिपोर्ट सामने आईं कि लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की। हालांकि, पार्टी ने इससे इनकार किया है। बैठक के बाद कांग्रेस नेता अंबिका सोनी से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल की लीडरशिप पर कोई सवाल नहीं उठा। उन्होंने कहा कि हम लोगों को किसी भी तरह का बयान देने से मना किया गया है।