राजस्थान के कोटा जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल कुन्हाडी थाना क्षेत्र में एक चोर ने लोहे के सरिए से जिम का दरवाजा खोला और अंदर से प्रोटीनेक्स पाउडर का डिब्बा चुराकर ले गया. चोरी की यह पूरी वारदात जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. वहीं चोरी की घटना के बाद जिम मालिक की ओर से कुन्हाडी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. प्रोटीनेक्स पाउडर की कीमत करीब 8 हजार रूपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश करने में जुट गई है.