Three children shot dead in Bulandshahr
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां तीन मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीनों बच्चों के शव ट्यूबवेल की हौद में पड़े मिले है। तीन बच्चों के शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण मौके से साक्ष्यों को कब्जे में लेकर बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस जांच की बात कर रही है।