भीषण आग लगने से 70 लाख की लकड़ी जलकर राख, पीड़ित परिवार को ढाढंस देने पहुंची साध्वी प्रज्ञा-Fire in the wooden godown in sehore Sadhvi Pragya, who came to help the victim's family

2019-05-25 396

सीहोर की घनी आबादी वाले मंडी क्षेत्र स्थित इमारती लकड़ियों की टाल में शुक्रवार की देर रात लगी आग ने भीषण तांडव मचाया. इस आग का विकराल रूप तेज हवा के चलते बढ़ता गया और आसपास के कई स्थलों पर आग ने फैलाव कर पूरी स्थिति को विषम बना दिया. .लगभग 70 लाख की इमारती लकड़ी जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई. प्रशासन की लापरवाही के चलते लगभग डेढ़ घंटे के बाद भोपाल से आई लगभग आधा दर्जन फायर गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे में इस आग पर काबू पाया. घटना की सूचना के बाद भोपाल से सांसद बनीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को ढाढंस बंधाया.

Videos similaires