कांग्रेस कार्यकर्ता को सबके सामने कराना पड़ा मुंडन, BJP कार्यकर्ता से लगी थी ये शर्त

2019-05-24 1,486

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. चुनाव के वक्त विपक्ष और एनडीए में कांटे की टक्कर होने की बात कही जा रही थी. लोग हार जीत को लेकर तरह तरह की शर्तें लगा रहे थे, कोई मोदी की जीत पर फ्री में चाय पिलाने की बात कह रहा था तो कोई राहुल के पीएम बनने पर अपना मुंडन कराने की. चुनाव नतीजों के बाद ऐसा ही एक रोचक मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ से सामने आया है. जहां शर्त हारने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता को सबके सामने मुंडन कराना पड़ा.