कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ पुल पर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक चलती मर्सिडीज़ कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार धू धू कर जलने लगी. जानकारी के मुताबिक मर्सिडीज़ कार कानपुर के नामी तीन सितारा होटल लैंडमार्क के मालिक विकास मेहरोत्रा की है. गाड़ी को ड्राइवर मनोज चला कर लखनऊ से कानपुर ला रहा था. आग लगने के बाद वाहन चालक मनोज ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया.