लोकसभा चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया है कि पूरे देश में मोदी का मैजिक सिर चढ़कर बोल रहा है. देश का हर कोना भगवा रंग में रंगा दिखाई दे रहा है. बीजेपी की ये जीत कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है. इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल हुई है. राजस्थान की बात करें तो लोकसभा की 25 सीटों में से सभी 25 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. खास बात ये है कि इनमें से 21 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने दो लाख से ज्यादा अंतर से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराई है.