बठिंडा. इस बार बठिंडा से 27 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया, वहीं फिरोजपुर से भी 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। सभी को पछाड़कर बठिंडा से हरसिमरत कौर हैट्रिक बनाने में कामयाब रही तो फिरोजपुर से उनके पति सुखबीर बादल ने जीत दर्ज की है। फिरोजपुर सीट पर सुखबीर 198850 वोटों से कांग्रेस के शेर सिंह घुबाया को शिकस्त दी। दूसरी ओर बठिंडा में कांग्रेस प्रत्याशी अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने हरसिमरत को कड़ी टक्कर दी। आखिर 21772 के अंतर से हरसिमरत ही जीतीं। इसके बाद वह परिवार व अन्य करीबी महिलाओं के बीच गिद्दा (पंजाब का महिला लोकनृत्य) डालती नजर आईं।