जालंधर . 2014 में 4 लोकसभा तो 20 विधानसभा सीटों पर जीत के साथ पंजाब में धमाकेदार एंट्री मारने वाली आम आदमी पार्टी की इज्जत इस बार नीलाम होते-होते बची। संगरूर से भगवंत मान को छोड़कर पार्टी का एक भी उम्मीदवार अपनी जमानत तक बचाने में भी कामयाब नहीं हो सका। इसके अलावा इस पार्टी का वोटबैंक, जो पार्टी की इतनी बुरी हार का कारण बनी, उससे सिर्फ एक ही पार्टी को फायदा मिला है और वो है कांग्रेस। जहां तक 1 लाख 10 हजार 211 वोट से मिली भगवंत की जीत की बात है तो उसके पीछे उनकी अपनी छवि, देहात में ग्राउंड कनेक्ट जिम्मेदार रहे।