पीएम मोदी की भारी जीत पर आजम खान ने की यह टिप्पणी, जनादेश को बताया करिश्माई फैसला

2019-05-24 90,402

Azam Khan say on the victory of PM Narendra Modi


रामपुर। यूपी की हाईप्रोफाइल सीट रामपुर में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने मोदी लहर में अपनी जीत दर्ज कराई है। आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा को 1 लाख 10 हजार वोटों से शिकस्त दी है। जीत के बाद आजम खान ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा, प्रधानमंत्री को अपनी जिम्मेदारियों को खुले दिल से पूरा करना चाहिए। साथ ही कहा कि जनता ने जो जनमत उन्हें दिया है, उसकी वह सम्मान करेंगे। सपा नेता ने कहा कि उसके बोझ को महसूस करते हुए वह लोगों के इस कर्ज को चुकाएंगे।

Videos similaires