CM योगी ने किया मोदी-शाह का अभिनंदन, कहा, 'ऐतिहासिक जीत के लिए जनता का धन्यवाद'

2019-05-24 36

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019- देश की 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों की मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है, वहीं एनडीए 320 का आंकड़ा पार कर गया है. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि इस शानदार विजय के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं. योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संगठनात्मक रणनीति से ही यह जीत संभव हुई है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि ऐतिहासिक विजय का मार्ग प्रशस्त करने के लिए देशवासियों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं. बीजेपी के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

Videos similaires