VIDEO : युवती का तारों से बंधा हुआ नग्न शव सरकारी स्कूल में पड़ा मिला, हत्या से पहले किया ऐसा हाल

2019-05-24 3

young-woman-found-dead-in-govt-school-of-vigyan-nagar-kota

कोटा। राजस्थान की शिक्षा नगरी के विज्ञान नगर सेक्टर 2 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में अज्ञात युवती का मिला शव मिलने से सनसनी फैल गई। 20-25 साल की युवती का शव नग्न अवस्था में था। पूरा शरीर तारों से बांधा हुआ था।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील ने बताया कि शुकवार सुबह विज्ञान नगर सेक्टर 2 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास रहने वाले लोगों को दुर्गंध आने पर उन्हें बोरे में बंद शव का पता चला। सूचना पाकर विज्ञान नगर पुलिस मौक पर पहुंची।

Videos similaires