गोरखपुर सीट से रवि किशन की जीत पक्की, समर्थकों में जश्न शुरू, वीडियो

2019-05-23 2

gorakhpur lok sabha election result, ram kishan ahead of ram bhuwal nishad

गोरखपुर। यूपी की हाईप्रोफाइल संसदीय सीट गोरखपुर पर सबकी नजरें टिकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर लोकसभा सीट पर 19 मई को वोटिंग हुई थी। इस सीट से इस बार यहां कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां कुल 58.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बीजेपी के रवि किशन (Ravi kishan) को 668835 वोट, गठबंधन उम्मीदवार राम भुवाल निषाद को 382016 वोट और कांग्रेस के मधुसूदन तिवारी को 21671 वोट मिले हैं।

Videos similaires