Payal Rohtgi - Taimur Ya Timur - Magar Naam Me Kya Rakkha hai. #Hindus #Godse #Taimur
भारत का ecosystem इतना ख़राब हो गया है की हम को Godse को समर्थन देने में हिचहिचाहत होती है जिसने हिन्दु होकर हिन्दु को मारा क्यूँकि वो हिन्दु, हिंदुओ का भला नहीं चाहता था। परंतु Turko-Mughal ruler जो हिन्दु हत्यारा था उसके नाम से मिलता हुआ नाम अगर Kareena Kapoor रखती है अपने बच्चे का तो हम उसका समर्थन करते है।
Timur ने १३९८ में Delhi तक invasion किया था और उस invasion में करोड़ों हिंदुओ को मारा था और उनका धर्म परिवर्तन किया था।यहाँ kareena के बच्चे का कोई क़सूर नहीं क्यूँकि वो तो मासूम है परंतु बात हम उस ecosystem की कर रहे हैं जहाँ एक हिंदुस्तानी माँ ने अपने बच्चे का नाम एक मुग़ल हत्यारे पे रखा है ???? क्यूँ ???
कांग्रिस को support करने वाला ecosystem इतने सालों से हमें बोलता हुआ आ रहा है की हम मुग़ल हत्यारों को glorify कर सकते हैं परंतु एक देशभक्त Godse को नहीं जिसने हिंदुओ के लिए अपनी जान दे दी।
#Leila फ़िल्म जहाँ पे हिन्दु संस्कृति में बताए गए ७ chakras के बारे में ग़लत information लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है दिखता है की हमारा ecosystem कितना corrupt और अंधा है। यह जो ७ chakra होते हैं वो सभी मनुष्य में होते हैं नाली हिंदुओ में।सब मनुष्य को फ़ाईदाँ होगा अगर वो अपने chakra को balance कर पाएँगे। यह universe के साथ एक होने का माध्यम है परंतु #Leila के producers ने जानबूचकर यह ग़लत फ़िल्म बनाने की कोशिश की है।
हमें identify करने की ज़रूरत है यह Islamic promoting ecosystem के लोगों को जो ऐसी सोच को फेलाने की कोशिश कर रहे हैं #Leila जैसी फ़िल्मों से।हमें इतने साली से program किया गया है हिन्दु rituals के ख़िलाफ़ और हमें यह programming को तोड़ने की ज़रूरत है।